Thursday, September 6, 2018

What is zero FIR? Zero FIR क्या होती है?

What is FIR?

हम सभी लोग जानते है कि कोई भी अपराध की सूचना जब पुलिस को देता है तो उसे FiR कहा जाता है, इसकी फुल फॉर्म होती है फर्स्ट इंफॉर्मेशन रिपोर्ट ।इसके अलावा अगर कोई मोबाइल के द्वारा सूचना देता है तो उसे भी FIR   ही कहा जाता है। भारतीय दण्ड सहिता की धारा 154 के तहत FIR का प्रोसेस पूरा किया जाता है।इसके आधार पर ही पुलिस आगे की कार्यवाही करती है,ये बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तवेज होता है।

Zero FIR

अगर कोई केस पुलिस के अपने क्षेत्राधिकार में नहीं आता है तो पुलिस शिकायत दर्ज करवाने वाले को उस आपराधिक मामले के क्षेत्राधिकार वाले थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए कहती है, अगर पुलिस और शिकायतकर्ता दोनों को ही क्षेत्राधिकार का पता नहीं होता है तो पुलिस ZERO FIR  Fill करती हैं।

Why it's called Zero FIR?

जब पुलिस ज़ीरो Fir दर्ज करती है तो FIR का नंबर नहीं लिखती है इसलिए इसे ज़ीरो एफआईआर कहा जाता है। इसे बाद में उस क्षेत्राधिकार वाले थाने में भेजा जाता है तो वहीं पर इसे एफआईआर नंबर दिया जाता है।

Zero FIR कहा- कहा दर्ज़ करवा सकते हैं?


Zero FIR आप भारत के किसी भी कोने में दर्ज करवा सकते हो। जैसे घटना गुजरात में हुई है और आप दिल्ली में आ गए हैं तो आप दिल्ली में ज़ीरो एफआईआर दर्ज करवा सकते हैं। अगर कोई पुलिस अधिकारी ज़ीरो एफआईआर दर्ज करने के लिए मना करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही हो सकती है।
Disqus Comments