What is Hawala?
हेलो दोस्तो, आपका बहुत बहुत स्वागत है हमारे ब्लॉग Lawschooll पर। आज का हमारा टॉपिक है हवाला ,आज हम जानेंगे कि हवाला का मतलब क्या होता है और इसकी क्या प्रोसेस है।
Hawala
तो आइए हवाला को हम एक उदाहरण की सहायता से जानते हैं। मान लीजिए भारत का एक अमित नाम का व्यक्ति अमेरिका में बिना वीजा के रह रहा है,और वो व्यक्ति वहां पर पैसा भी कमा रहा है और वह पैसा वो अपने घर पर भारत में भेजना चाहता है।तो वह कैसे भेजेगा ? क्यूंकि वह वहां अवैध रूप से रह रहा है तो वह बैंक से पैसा नहीं भेज सकता है । क्यूंकि बैंक अगर वह बैंक गया तो उसे अपनी पहचान बतानी पड़ेगी। इसलिए अमित अब अमेरिका में किसी हवाला एजेंट से मिलेगा और उसको अपने पैसे और उसका कमीशन देगा और अपने भारत में रह रहे रिश्तेदार का मोबाइल नंबर देगा। तथा उस एजेंट को एक कॉड बताएगा जो अपने भारत में रह रहे रिश्तेदार को भी बताएगा।
अब अमेरिका का एजेंट भारत के अपने हवाला एजेंट से कॉन्टेक्ट करेगा और डिटेल बताएगा ।अब भारत में रह रहा हवाला एजेंट अमित के रिश्तेदार को सूचना देगा और पैसे लेने बुलाएगा।जब वह रिश्तेदार पैसे लेने हवाला एजेंट के पास आएगा तो वह एजेंट अमित के रिश्तेदार से वो काॅड पूछेगा जो अमित ने उसे बताया था और पैसे दे देगा।
हवाला सिस्टम की खास बात यह है कि इससे किसी की पहचान सामने नहीं आती है। तो ये थी हवाला लेनदेन की प्रक्रिया और यह पूरी तरीके से अवैध है।
हेलो दोस्तो, आपका बहुत बहुत स्वागत है हमारे ब्लॉग Lawschooll पर। आज का हमारा टॉपिक है हवाला ,आज हम जानेंगे कि हवाला का मतलब क्या होता है और इसकी क्या प्रोसेस है।
तो आइए हवाला को हम एक उदाहरण की सहायता से जानते हैं। मान लीजिए भारत का एक अमित नाम का व्यक्ति अमेरिका में बिना वीजा के रह रहा है,और वो व्यक्ति वहां पर पैसा भी कमा रहा है और वह पैसा वो अपने घर पर भारत में भेजना चाहता है।तो वह कैसे भेजेगा ? क्यूंकि वह वहां अवैध रूप से रह रहा है तो वह बैंक से पैसा नहीं भेज सकता है । क्यूंकि बैंक अगर वह बैंक गया तो उसे अपनी पहचान बतानी पड़ेगी। इसलिए अमित अब अमेरिका में किसी हवाला एजेंट से मिलेगा और उसको अपने पैसे और उसका कमीशन देगा और अपने भारत में रह रहे रिश्तेदार का मोबाइल नंबर देगा। तथा उस एजेंट को एक कॉड बताएगा जो अपने भारत में रह रहे रिश्तेदार को भी बताएगा।
अब अमेरिका का एजेंट भारत के अपने हवाला एजेंट से कॉन्टेक्ट करेगा और डिटेल बताएगा ।अब भारत में रह रहा हवाला एजेंट अमित के रिश्तेदार को सूचना देगा और पैसे लेने बुलाएगा।जब वह रिश्तेदार पैसे लेने हवाला एजेंट के पास आएगा तो वह एजेंट अमित के रिश्तेदार से वो काॅड पूछेगा जो अमित ने उसे बताया था और पैसे दे देगा।
हवाला सिस्टम की खास बात यह है कि इससे किसी की पहचान सामने नहीं आती है। तो ये थी हवाला लेनदेन की प्रक्रिया और यह पूरी तरीके से अवैध है।