Friday, September 7, 2018

सरकारी नौकरी पर क्रिमिनल केस का इफैक्ट।Case effect on govt job

Criminal Case effect on a Govt. Job

आज हम जानेंगे कि अगर कोई व्यक्ति सरकारी नौकरी करता है और उस व्यक्ति पर कोई केस हो जाता है तो उसकी नौकरी पर क्या असर पड़ता है।
सबसे पहले जानते है कि अगर आप सरकारी नौकरी करते हैं और आप पर क्रिमिनल केस हो जाता है तो उससे कैसे निपटे।
1.अरेस्ट हो जाने पर क्या होगा ?
अगर आप अरेस्ट हो गए हैं और आपको 24 घंटे की पुलिस हिरासत या न्यायिक हिरासत में रखा गया है तो इसका पता आपके डिपार्मेंट को चलते ही आपको निलंबित कर दिया जायेगा। दुसरी स्तिथि ये आती है कि अगर आप पर किसी ने केस दर्ज कर दिया है लेकिन आप उसमे अरेस्ट नहीं हुए हैं तो आपका डिपार्टमेंट आपको निलंबित नहीं करेगा पर जानकारी के लिए आपके केस की फाइल मंगवा सकता है।

2.सजा होने पर क्या होगा ?

अगर आपको एक दिन या ज्यादा सजा हुई है और जमानत लेकर अपील के लिए समय ले लेते हैं तो आपको निलंबित कर दिया जायेगा।अगर आप अपील के लिए नहीं जाते हैं तो आपको हमेशा के लिए टर्मिनेट किया जा सकता है।
3.सिविल केस होने पर
सिविल केस में कोई भी व्यक्ति सम्पत्ति या दूसरी परेशानी को लेकर आप पर केस दर्ज कर सकता है। सिविल केस में कोई सजा नहीं होती है और कोई फाइन भी होता है तो ये आपकी सरकारी नौकरी पर कोई असर नहीं डालता है बजाय इसके कि कोर्ट ने कोई आदेश दिया और वो आपने माना नहीं है।
4.दहेज के लिए किया गया केस
अगर आपकी पत्नि आप पर दहेज केस की धारा 498A या फिर अन्य कोई धारा में आपको जेल भिजवा देती है तो आप नौकरी से निलंबत हो जाएंगे। अगर आपने केस नहीं लड़ा या अपील नहीं की तो आप हमेशा के लिए निकाल दिए जायेंगे। क्यूंकि पत्नि को मारना पीटना या दहेज के लिए प्रताड़ित करना सरकार के ख़िलाफ़ एक जुर्म है और आप एक सरकारी नौकरी करते हैं तो आपके लिए ये अच्छा साबित नहीं होगा।
Disqus Comments