अगर आपकी गाड़ी का एक्सिडेंट हुआ हो और गाड़ी जब्त कर ली गई हो या आपकी गाड़ी चोरी हुई हो और अब पुलिस थाने में हो
उपर्युक्त कारण से आपकी गाड़ी जब्त होने पर इसके साथ साथ गाड़ी का insurance , driving licence तथा आरसी भी जब्त कर ली जाती है।
ऐसी परिस्थिति में आप सीधे पुलिस थाने जाकर गाड़ी नहीं छुड़वा सकते हैं इसके लिए आपको संबंधित जिला न्यायालय में जाना पड़ेगा। कोर्ट में जाने पर आपको एक वकील की जरूरत पड़ेगी । इसके लिए आपको अपना एक Id लेकर जाना होगा। एडवोकेट धारा 451 सीआरपीसी में एक application type करवाता है उसके साथ अपना वकालतनामा लगवाता है आपके sign करवाता है।इसके बाद application एडवोकेट के माध्यम से कोर्ट में पेश की जाती है और आपको एक नयी तारीख़ दी जाती है।इसके बाद कोर्ट संबंधित पुलिस स्टेशन को एक पत्र जारी कर देता है और इस पत्र में लिखा होता है कि उस वाहन के स्वामी ने इसे छुड़वाने के लिए कोर्ट में application दर्ज की है तो आप उस वाहन से संबंधित फ़ाइल कोर्ट में पेश करें। ये उसी दिन पेश की जायेगी जो डेट वाहन के स्वामी ने ली है। इसके लिए आपको कोर्ट में एक जमानत राशी देनी पड़ेगी जो आपके वाहन के insurance की कीमत से ज्यादा होनी चाहिए। इस पूरी प्रक्रिया के बाद कोर्ट आपको एक लेटर जारी करेगा जो लेटर आपको पुलिस थाने में देना होगा ।इसके बाद पुलिस कुछ फॉर्मेलिटी के बाद आपको गाड़ी लौटा देती है।
उपर्युक्त कारण से आपकी गाड़ी जब्त होने पर इसके साथ साथ गाड़ी का insurance , driving licence तथा आरसी भी जब्त कर ली जाती है।
ऐसी परिस्थिति में आप सीधे पुलिस थाने जाकर गाड़ी नहीं छुड़वा सकते हैं इसके लिए आपको संबंधित जिला न्यायालय में जाना पड़ेगा। कोर्ट में जाने पर आपको एक वकील की जरूरत पड़ेगी । इसके लिए आपको अपना एक Id लेकर जाना होगा। एडवोकेट धारा 451 सीआरपीसी में एक application type करवाता है उसके साथ अपना वकालतनामा लगवाता है आपके sign करवाता है।इसके बाद application एडवोकेट के माध्यम से कोर्ट में पेश की जाती है और आपको एक नयी तारीख़ दी जाती है।इसके बाद कोर्ट संबंधित पुलिस स्टेशन को एक पत्र जारी कर देता है और इस पत्र में लिखा होता है कि उस वाहन के स्वामी ने इसे छुड़वाने के लिए कोर्ट में application दर्ज की है तो आप उस वाहन से संबंधित फ़ाइल कोर्ट में पेश करें। ये उसी दिन पेश की जायेगी जो डेट वाहन के स्वामी ने ली है। इसके लिए आपको कोर्ट में एक जमानत राशी देनी पड़ेगी जो आपके वाहन के insurance की कीमत से ज्यादा होनी चाहिए। इस पूरी प्रक्रिया के बाद कोर्ट आपको एक लेटर जारी करेगा जो लेटर आपको पुलिस थाने में देना होगा ।इसके बाद पुलिस कुछ फॉर्मेलिटी के बाद आपको गाड़ी लौटा देती है।