1. ड्राइविंग करते समय यदि आपके 100 ml ब्लड में अल्कोहल का लेवल 30ml से ज्यादा मिलता है तो पुलिस आपको बिना किसी वारंट के गिरफ्तार कर सकती है।
मोटर वाहन एक्ट ,1988 सेक्शन 185,202
2.किसी महिला को शाम 6:00 बजे के बाद और सुबह 6:00 बजे से पहले गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है।
सीआरपीसी, सेक्शन 46
3.पुलिस अफसर FIR लिखने से मना नहीं कर सकते ऐसा करने पर उन्हें 6 महीने से 1 साल तक की जेल हो सकती है,
I.P.C. section166A
4.कोई भी होटल चाहे वह फाइव-स्टार ही क्यों ना हो, आपको फ्री में पानी पीने और बाथरूम का इस्तेमाल करने से नहीं रोक सकता ।
भारतीय सरिउस अधिनियम ,1887
5.एक पुलिस अधिकारी हमेशा ही ड्यूटी पर होता है चाहे उसमें यूनिफार्म पहनी हो या ना पहनी हो ,यदि कोई व्यक्ति अधिकारी से कोई शिकायत करता है तो वह अधिकारी यह नहीं कह सकता कि वह पीड़ित की मदद नहीं कर सकता क्योंकि वह ड्यूटी पर नहीं है।
पुलिस एक्ट ,1861
6.कोई भी शादीशुदा व्यक्ति किसी अविवाहित लड़की या विधवा महिला से उसकी सहमति से शारीरिक संबंध बनाता है तो यह अपराध की श्रेणी में नहीं आता।
I.P.C.,section 498
7.वयस्क लड़का व लड़की अपनी मर्जी से लिव-इन रिलेशनशिप में रहना चाहते हैं तो यह गैरकानूनी नहीं है और इन दोनों से पैदा होने वाली संतान भी गैरकानूनी नहीं है और संतान को अपने पिता की संपत्ति में हक भी मिलेगा ।
Domestic Violence Act ,2005
8. कोई भी कंपनी गर्भवती महिला को नौकरी से नहीं निकाल सकती ऐसा करने पर अधिकतम 3 साल तक की सजा हो सकती है ।
मैटरनिटी बेनिफिट एक्ट, 1961
9. यदि आप का किसी दिन चालान( बिना हेलमेट की या किसी अन्य कारण से) काट दिया जाता है तो फिर उसी दिन दोबारा उसी अपराध के लिए आपका चालान नहीं काटा जा सकता है।
मोटर वाहन संशोधन विधेयक, 2016
10.कोई दुकानदार किसी प्रोडक्ट के लिए उस पर अंकित अधिकतम खुदरा मूल्य से अधिक रुपए की मांग नहीं कर सकता परंतु उपभोक्ता अधिकतम खुदरा मूल्य से कम पर उत्पाद खरीदने के लिए दुकानदार से बोल कर सकता है।
अधिकतम खुदरा मूल्य अधिनियम,2014
11.यदि आपका ऑफिस आपको सैलरी नहीं देता है तो आप उसके खिलाफ 3 साल के अंदर कभी भी रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैं। लेकिन यदि आप 3 साल के बाद रिपोर्ट दर्ज करते हैं तो आपको कुछ भी हासिल नहीं होगा ।
परिसीमा अधिनियम,1963
12.यदि आप सार्वजनिक जगहों पर 'अश्लील गतिविधि' में लिप्त पाए जाते हैं तो आपको 3 महीने तक जेल भी हो सकती है परंतु अश्लील गतिविधि कोई स्पष्ट परिभाषा नहीं होने के कारण पुलिस इस कानून का दुरुपयोग करती है।
आईपीसी, सेक्शन 294
13.यदि आप हिंदू है और आपके पास आपका पुत्र है या पोता है या परपोता है तो आप किसी दूसरे लड़के को गोद नहीं ले सकते हैं। साथ ही गोद लेने वाले व्यक्ति और को दिए जाने वाले बच्चे के लिए कम से कम 21 वर्ष का अंतर होना जरूरी है ।
हिंदू एडॉप्शन एंड मेंटेनेंस एक्ट,1956
14.मोटर वाहन अधिनियम की धारा 129 मे वाहन चालकों को हेलमेट लगाने का प्रावधान है ,मोटर वाहन अधिनियम की धारा 128 में बाइक पर दो व्यक्तियों को बैठने का प्रावधान है ।लेकिन ट्रैफिक पुलिस के द्वारा गाड़ी या मोटरसाइकिल से चाबी निकालना बिल्कुल ही गैरकानूनी है इसके लिए आप चाहे तो उस कांस्टेबल /अधिकारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी कर सकते है।
मोटर वाहन अधिनियम
15. बहुत ही कम लोग इस बात को जानते हैं कि यदि उनका गैस सिलेंडर खाना बनाते समय फट जाए तो आप जान और माल की भरपाई के लिए गैस कंपनी से 40 लाख रुपए तक की सहायता पाने के हकदार हैं